Saturday, 4 July 2020

कला सोपान का अगला पड़ाव

सभी कला प्रेमियों और कला साधकों के लिए .....
कला सोपान ने अभी तक आप सभी के सहयोग से पंचम सोपान ( उज्जवल आर्ट गैलरी वागातोर, गोवा ) का सफर तय किया । इस वर्ष भी हमारे समूह का प्रयास कुछ और था परंतु इस वक्त कोरोना वायरस जैसी महामारी की चपेट में आने के कारण विश्व में सभी के प्लान कुछ ना कुछ अस्त-व्यस्त हो गए और हमारे समूह के साथ भी यही हुआ। झांसी से शुरू हुआ यह सफर अब अपने अगले पड़ाव की तरफ अग्रसारित है । अभी तक हम लोगों ने इस समूह कला प्रदर्शनी का आयोजन झांसी, जबलपुर, दिल्ली ,गोवा में करने के बाद डिजिटल प्लेटफार्म की तरफ बढ़ रहे हैं ,क्यों कि इस सफ़र को हम ने जब शुरू किया था तो इसी विचार के साथ शुरू किया था कि इस सफर को रोकना नहीं है । कला का उद्देश्य भी इसी के है कि विषम परिस्थितियों में भी हमें अपने कलात्मक गतिविधियों को रोकना नहीं है, बल्कि  उसे शब्द देना है, आकार देना है, रंग देना है ।  यह षष्टम सोपान भी आप सभी के सहयोग से कला जगत में नई ऊंचाइयों को छू लेगा,  ऐसे मेरे कामना है। 

डॉ श्वेता पांडेय